Nashik News: बम की तरह फटा मोबाइल फोन 3 लोग घायल, जाने ऐसी स्थिति में कैसे करें खुद का बचाव बरतें सावधानी

Maharashtra News: नासिक जिले के उत्तम नगर में बुधवार को सुबह मोबाइल फोन विस्फोट में 3 लोग घायल हो गए हैं। इन सभी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Nashik, Maharashtra
Nashik, MaharashtraRaftaar.in

मुंबई, हि.स.। नासिक जिले के उत्तम नगर में बुधवार को सुबह मोबाइल फोन विस्फोट में 3 लोग घायल हो गए हैं। इन सभी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

मोबाइल फोन में अचानक जोरदार विस्फोट

पुलिस के अनुसार नासिक के उत्तन नगर इलाके में स्थित एक मकान में मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए लगा था। आज सुबह तकरीबन छह बजे मोबाइल फोन में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया।

घटना के बाद इलाके में भय का माहौल

इस मोबाइल विस्फोट की घटना में तुषार जगताप, बालकृष्ण सुतार और शोभा जगताप घायल हो गए हैं। मोबाइल विस्फोट इतना भीषण था कि घर क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। नासिक पुलिस की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विस्फोट कैसे हुआ। इस घटना से इलाके के नागरिकों में भय का माहौल है।

फोन में आग लग जानें के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर स्मार्टफोन में आग क्यों लगती है और इससे बचाव के लिए क्या उपाय किए जा सकता हैं।

ऐसे करें बचाव-

  • रात भर फोन चार्जिंग पर न लगाएं।

  • मोबाइल का जिम्मेदारी पूर्वक इस्तेमाल करें।

  • लोकल चार्जर का उपयोग न करें।

  • आजकल हर कोई पावर बैंक का ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है, पावर बैंक का इस्तेमाल इमरजेंसी में ही करें, जब आपके फोन में बिल्कुल बैटरी ना रहे।

  • मोबाइल ओवर हीट होने पर कुछ समय मोबाइल का प्रयोग न करें।

  • लगातार गेम्स खेलने से बचें, ये मोबाइल फटने का कारण बन सकता है।

  • मोबाइल खराब होने पर नकली पार्ट्स के इस्तेमाल से बचें।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in