एमयू की पेट परीक्षा में पीएचडी के लिए ४३०४ और एमफिल के लिए 106 विद्यार्थी उत्तीर्ण

mu39s-stomach-test-passed-8306-for-phd-and-106-for-mphil
mu39s-stomach-test-passed-8306-for-phd-and-106-for-mphil

मुंबई, 17 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई विश्वविद्यालय (एमयू) की ओर से पीएचडी और एमफिल प्रवेश के लिए ली गई ऑनलाइन पेट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पीएचडी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत ५५.८५ और एमफिल परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ४७.५३ प्रतिशत रहा। एमयूू के परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के निदेशक डॉ. विनोद पाटिल के अनुसार यह ऑनलाइन परीक्षा २५,२६ और २७ मार्च २०२१ को आयोजित की गई थी। पीएचडी के लिए कुल ७ हजार ७०६ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, इसमें से ४ हजार ३०४ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसीतरह एमफिल परीक्षा में २२३ में से १०६ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यार्थियों ने जिस लिंक पर परीक्षा दी है, उसी लिंक पर परीक्षा परिणाम अपलोड किए गए हैं। उस लिंक पर जाकर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in