legal-notice-to-the-producer-of-mumbai-saga-for-defaming-rashtriya-swayamsevak-sangh
legal-notice-to-the-producer-of-mumbai-saga-for-defaming-rashtriya-swayamsevak-sangh

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बदनामी करने पर मुंबई सागा फिल्म के निर्माता को कानूनी नोटिस

मुंबई, 02 जून (हि. स.)। एमेजोन प्राईम पर मुंबई सागा नामक फिल्म में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बदनामी करने पर फिल्म के निर्माता लेखक, दिग्दर्शक को कानूनी नोटिस भेजी गई है। आरएसएस के मुंबई स्थित स्वयंसेवक महेश भिंगार्डे ने वकील प्रकाश शालसिंगीकर की माध्यम से 31 मई को नोटिस भेजा है और फिल्म निर्माता व अन्य को बिना शर्त माफी मांगने की भी मांग की है। महेश भिगार्डे ने बताया कि फिल्म में एक प्रसंग को चित्रित करते समय आरएसएस की बदनामी की गई है। इससे समाज में संघ के बारे में गलत संदेश जा रहा है। यह दृश्य देखकर हमें दुख हुआ है । इससे लोगों की भावनाएं भी आहत हो रही है। वकील प्रकाश सालसिंगीकर ने कहा कि फिल्म में स्वयंसेवकों का जो फोटो दिखाया गया है,उससे संघ की छवि धुमिल हो रही है। फिल्म निर्माता को संघ से संबंधित फोटो व संवाद तत्काल हटा देना चाहिए। मुंबई सागा फिल्म 19 मार्च को एमेजोन प्राईम पर प्रदर्शित हुआ है। इस फिल्म में इम्रान हाश्मी व जॉन अब्राहम मुख्य कलाकार हैं। इस फिल्म के संजय गुप्ता े निर्माता-दिग्दर्शक हैं और कृष्णकुमार, अनुराधा गुप्ता, संगीता अहीर सह निर्माता है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in