it-is-the-responsibility-of-the-police-to-get-the-injured-complainant-medical-commissioner-of-police
it-is-the-responsibility-of-the-police-to-get-the-injured-complainant-medical-commissioner-of-police

घायल फरियादी का मेडिकल करवाना पुलिस की जिम्मेदारी: पुलिस आयुक्त

मुंबई, 16 जून (हि.स.)। मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने पुलिस स्टेशन में आए घायल फरियादी का खुद अस्पताल में जाकर मेडिकल करवाने का आदेश जारी किया है। इसके बाद अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शिकायत दर्ज की जानी चाहिए। नगराले ने मंगलवार रात को मुंबई के सभी पुलिस स्टेशनों के लिए नया आदेश जारी किया है। आदेश में सभी पुलिस स्टेशनों में आए घायल फरियादियों को हर तरह की मदद करने का निर्देश दिया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि जब घायल फरियादी पुलिस स्टेशन में शिकायत देने पहुंचता है तो तत्काल इसकी स्टेशन डायरी बनाई जाए। इसके बाद पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिसकर्मी घायल के साथ अस्पताल में जाए और उसका आवश्यक इलाज करवाए। इसके बाद प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाए। इससे पुलिस के प्रति समाज में एक अलग छवि बन सकती है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस स्टेशन में आए फरियादियों को तत्काल अस्पताल भेज दिया जाता रहा है। इसके बाद फरियादी द्वारा लाए गए मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामला दर्ज करती रही है लेकिन पुलिस आयुक्त के इस आदेश के बाद जहां घायल फरियादी को पुलिस का सहयोग मिल सकेगा, वहीं पुलिस खुद मेडिकल रिपोर्ट लाकर तत्काल शिकायत दर्ज कर आरोपित पर कार्रवाई कर सकेगी। इससे अपराध की रोकथाम में मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in