वसई विरार में जर्जर इमारतों को तोडऩे का काम शुरू

demolition-of-dilapidated-buildings-started-in-vasai-virar
demolition-of-dilapidated-buildings-started-in-vasai-virar

मुंबई, 25 जून, (हि. स.)। पालघर जिले की वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र में जर्जर इमारतों को तोडऩे का काम शुरू कर दिया गया है। मनपा आयुक्त के आदेश पर नौ प्रभागों के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की जर्जर इमारतों को खाली कराने में जुटे हैं। ताकि बारिश के दौरान बड़े हादसे से बचा जा सके। इधर, इमारतों में रहने वालों लोगों का कहना है कि यदि इमारत खाली कर भी दे तो रहने के लिए कहां जाएं। जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व प्रगति नगर इलाके में आरती नामक चार मंजिला इमारत को मनपा ने जर्जर घोषित किया था। दस साल पहले बनाई गई यह इमारत घटिया दर्जे सामग्री से बनाई गई थी। इसलिए दस साल में ही खतरनाक हो गई। इस इमारत में कुल 15 परिवार रहते थे। मनपा ने चार दिन पहले उन्हें खाली करने का नोटिस दिया था। शुक्रवार को मनपाकर्मी पुलिस बंदोबस्त लेकर इमारत को खाली करने पहुंचे और लोगों को बाहर निकालने लगे। पहले तो लोगों ने जमकर विरोध किया। लोगों का कहना था कि हम कहां जाएंगे। पहले मनपा हमारे रहने का बंदोबस्त कर दे फिर हम घर खाली कर देते हैं। लेकिन मनपा ने उन्हें जबरन घर से निकाल दिया। और इमारत पर तोड़क कार्रवाई शुरू कर दी। वसई विरार मनपा क्षेत्र की जर्जर इमारतों में रह रहे वाले लोगों का कहना है कि यदि इमारत खाली कर भी दें तो रहने के लिए कहां जाएं। ऐसे में हम परिवार के साथ जान जोखिम में डालकर इन जर्जर इमारतों में रहने के लिए मजबूर हैं। जर्जर इमारत में रहने वाले लोगों का कहना है कि यदि मनपा हमारे रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कराती है तो हमें घर खाली कराने में कोई आपत्ति नहीं है। दूसरी तरफ मनपा का कहना है कि लोगों को मनपा की नोटिस देने के बाद व तोड़क कार्रवाई करने से पहले अपने रहने की खुद व्यवस्था कर लें। उल्लेखनीय है कि इन्हीं समस्यायों के चलते पिछले कई वर्षों से मनपा द्वारा जर्जर इमारत खाली कराने की मुहीम फेल हो रही है। क्षेत्र में कई ऐसी इमारतें ऐसी हैं, जो काफी जर्जर हो गई हैं। तो कई इमारतों के छत व छजा गिर चुका है। बावजूद लोग इन इमारतों में मजबूरन रह रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in