वीवीएमसी क्षेत्र में कोरोना से दो और लोगों की मौत, 199 नए मामले
वीवीएमसी क्षेत्र में कोरोना से दो और लोगों की मौत, 199 नए मामले

वीवीएमसी क्षेत्र में कोरोना से दो और लोगों की मौत, 199 नए मामले

मुंबई, 26 जुलाई, (हि. स.)। पालघर जिले की वसई विरार शहर मनपा (वीवीएमसी) क्षेत्र में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को कोरोना से दो और लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले शनिवार को चार, शुक्रवार को दो, गुरुवार को सात, बुधवार को नौ, मंगलवार को 11, सोमवार को तीन लोगों की कोराना से मौत हो चुकी है। यहां अबतक 227 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं, आज कोरोना के 199 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 11190 हो गई है। आज कोरोना संक्रमण से 109 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7286 हो गई है। जबकि 3677 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इधर, वालीव पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। वालीव पुलिस स्टेशन तैनात इस पुलिस उप निरीक्षक को डायबिटीज व ब्ल्डप्रेशर की बीमारी थी। सांस लेने में तकलीफ होने पर पनवेल स्थित उन्नति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। रविवार शाम उपचार के दौरान इस पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.