contaminated-water-supply-in-vasai-virar-after-cyclonic-rains
contaminated-water-supply-in-vasai-virar-after-cyclonic-rains

चक्रवाती बारिश के बाद से वसई विरार में हो रही दूषित जलापूर्ति

मुंबई, 23 मई, (हि. स.)। पालघर में ताउते तूफान से उपजी समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। पहले बारिश, फिर बिजली और अब घरों में दूषित जलापूर्ति होने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में शासन और प्रशासन की व्यस्तता के बीच वसई तालुका में दूसरी बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ता जा रहा है। अच्छी चिकित्सा की कमी के बीच गंदगी व दूषित जलापूर्ति लोगों के सामने बड़ी परेशानी बनकर सामने आई है। लोगों का आरोप है कि वसई विरार मनपा की लापरवाही के चलते इन दिनों शहर में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। पानी इतना गंदा है कि गर्म करने के बाद भी उससे गंदी महक नहीं जा रही है। जानकारी के अनुसार 17 - 18 मई को आए ताउते तूफान ने वसई विरार को काफी प्रभावित किया है। तूफान की वजह से कई घरों की छतें उड़ गईं, तो जगह जगह सड़कों पर सैकड़ों पेड़ गिर गए। तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान बिजली विभाग को पहुंचा है। वसई विरार में बिजली के कई पोल गिरने से यहां तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे लोग काफी परेशान हुए। इन दिनों शहर में गंदे पानी की सप्लाई ने जनता की परेशानी और बढ़ा दी है। वसई तालुका भर में पिछले दो दिनों से लोगों के घरों में मनपा की पाइप लाइन से मटमैला व गंदा पानी आ रहा है। लोग पानी पीने से घबरा रहे हैं। पानी को गर्म करने पर भी उससे अजीब सी महक आ रही है। लोगों को पीने के लिए मिनरल वाटर खरीदना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि मनपा में शिकायत करने पर भी इस समस्या का अभी तक हल नहीं निकला है। मनपा को पानी के टैंक व जलकुंभ की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नहीं तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। गंदे पानी पीने से डेंगी, मलेरिया, खांसी, पेट दर्द, जलन जैसी कई बीमारियां फैल सकती हैं। जो कोरोना काल में लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। वहीं, वसई विरार मनपा के जलापूर्ति विभाग के अभियंता सुरेंद्र ठाकरे का कहना है कि बारिश के दौरान नदियों का मटमैला पानी डैम में मिल जाने से यह समस्या हुई है। लेकिन उसे फिल्टर कर दिया गया है। अब गंदा पानी नहीं आएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in