contaminated-water-supply-in-many-areas-of-nalasopara
contaminated-water-supply-in-many-areas-of-nalasopara

नालासोपारा के कई क्षेत्रों में दूषित जलापूर्ति

मुंबई, 15 मार्च, (हि. स.)। वसई विरार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दूषित पानी की सप्लाई नागरिकों के सामने दोहरी मुसीबत साबित हो रही है। पिछले कई दिनों से नालासोपारा पश्चिम के समेल पाडा स्थित दर्जन भर सोसायटियों में रहने वाले लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है। नागरिकों की शिकायत के बाद भी मनपा का संबंधित विभाग इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार सूर्या डैम से वसई विरार में पानी आपूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन का मरम्मत कार्य पिछले चार दिनों से शुरू है। जिसकी वजह से नालासोपारा पश्चिम समेलपाडा स्थित कुटीर, साकेत, लोटस, सेंचुरी, तृप्ती, कृष्णकुंज, श्रीजी आर्केड, रिलायबल व प्राईम सोसायटी में मटमैले पानी की सप्लाई हो रही है। नागरिकों का कहना है कि यह पानी को न तो पी सकते हैं और न ही कपड़े धो सकते हैं। गंदा पानी आने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। मजबूरन हमें टैंकर व मिनरल वाटर खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी मनपा अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। मनपा का कहना है कि मरम्मत कार्य के चलते ऐसा हो रहा है, जल्द ही यह समस्या ठीक हो जाएगी। कई जगहों पर चार दिनों से जलापूर्ति नहीं : विरार पूर्व के चन्दनसार रोड स्थित साईनाथ नगर में पानी आपूर्ति की मुख्य पाइप लाइन लीकेज होने से पिछले चार दिनों से विरार पश्चिम में पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। लोग दोगुने दामों में टैंकर व मिनरल वाटर खरीदकर काम चला रहे हैं। इधर, मनपा का कहना है कि मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही पानी सप्लाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार विरार पूर्व साईनाथ नगर स्थित विरार पश्चिम को जाने वाली पानी की मुख्य पाइप लाइन में 12 मार्च को लीकेज हो गया। मनपा के संबंधित विभाग ने इसका मरम्मत कार्य शुरू किया। जिससे विरार पश्चिम में पानी की सप्लाई पूरी तरह बन्द करा दी गई। पानी आपूर्ति ठप होने से नागरिकों में रोष व्याप्त है। नागरिकों का कहना है कि मनपा ने बिना बताए पानी बंद कर दिया। वहीं मनपा अधिकारी का कहना है कि मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले लोगों को बताया गया था कि तीन दिन पानी नहीं आएगा। विरार पश्चिम में रहने वाले एक रहिवासी ने बताया कि बाहर कोरोना का संक्रमण तो घर अंदर पानी की कमी। पानी के बिना आदमी कैसे रहेगा। गर्मी शुरू होते ही टैंकरों व मिनरल वाटर के दाम आसमान छूने लगते हैं। मनपा अधिकारियों की लापरवाही आम आदमी पर भारी पड़ रही है। टैंकर वाले मजबूरी का फायदा उठाकर दोगुने दामों पर पानी बेच रहे हैं। मनपा के जलापूर्ति विभाग के मुख्य अधिकारी सुरेंद्र ठाकरे ने बताया कि पाइप लाइन को काफी बड़ा नुकसान हुआ था। मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही पानी की सप्लाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in