central-train-superfast-special-train-between-mumbai-sainagar-shirdi-booking-from-tomorrow
central-train-superfast-special-train-between-mumbai-sainagar-shirdi-booking-from-tomorrow

मुंबई-साईंनगर शिर्डी के बीच मध्य रेल की सुपरफास्ट विशेष ट्रेन, बुकिंग कल से

मुंबई, 26 जनवरी, (हि. स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल ने अगला आदेश मिलने तक दादर (मुम्बई)-साईंनगर शिर्डी के बीच त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 01131 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 1.2.2021 से दादर (मुम्बई) से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 21.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03.45 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी। इसी प्रकार 01132 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 2.2.2021 से साईंनगर शिर्डी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 22.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.30 बजे दादर पहुंचेगी। इन ट्रेनों को ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड और कोपरगांव स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 एसी -2 टीयर, 2 एसी -3 टीयर, 7 स्लीपर क्लास, 7 सेकंड क्लास सीटिंग की संरचना की गई है। पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन 01131/01132 की बुकिंग सामान्य किराये पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 27.01.2021 से आरंभ होगी। विशेष ट्रेनों के हॉल्ट और समय की विस्तृत जानकारी nquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in