central-railway-weekly-special-train-between-shirdi-howrah
central-railway-weekly-special-train-between-shirdi-howrah

शिर्डी-हावड़ा के बीच मध्य रेल की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

मुंबई, 14 जून, (हि. स.)। रेलवे ने साईनगर शिर्डी और हावड़ा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 02593 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन साईनगर शिर्डी से दिनांक 19.6.2021 और 26.6.2021 को 14.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 19.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार 02594 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हावड़ा से दिनांक 17.6.2021 और 24.6.2021 को 14.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 19.10 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, अकोला, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खडग़पुर स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 वातानुकूलित -2 टियर, 2 वातानुकूलित -3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी और 5 द्वितीय श्रेणी सिटिंग। की संरचना की गई है। पूर्ण रूप से आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 02593 की बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 15.6.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर प्रारम्भ होगी। इन विशेष ट्रेनों की समय सारणी एवं हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in