central-railway-special-train-service-between-mumbai-and-pune-manmad-jalna-restored
central-railway-special-train-service-between-mumbai-and-pune-manmad-jalna-restored

मध्य रेल : मुंबई और पुणे, मनमाड, जालना के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा बहाल

मुंबई, 23 जून, (हि. स.)। रेलवे ने सीएसएमटी और पुणे, मनमाड, जालना के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा वर्तमान रूट/समय तथा संशोधित संरचना के साथ अगले आदेश मिलने तक बहाल करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 02123 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पुणे डेक्वन क्वीन स्पेशल ट्रेन, यात्रा आरम्भ दिनांक 25.06.2021 से अगले आदेश मिलने तक बहाल रहेगी। इसी प्रकार 02124 पुणे-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस डेक्कन क्कीन स्पेशल ट्रेन, यात्रा आरम्भ दिनांक 26.06.2021 से अगले आदेश मिलने तक बहाल रहेगी। इन ट्रेनों में 4 वातानुकूलित चेयर कार, 10 द्वितीय श्रेणी सीटिंग, 2 द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन, 1 भोजनयान की संरचना की गई है। इसी प्रकार 02109 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मनमाड पंचवटी स्पेशल ट्रेन, यात्रा आरम्भ दिनांक 26.06.2021 से अगले आदेश मिलने तक चलाई जाएगी। जबकि 02110 मनमाड-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंचवटी स्पेशल ट्रेन यात्रा आरम्भ दिनांक 25.06.2021 से अगले आदेश मिलने तक बहाल रहेगी। इसी तरह 02271 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जालना जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन यात्रा आरंभ दिनांक 25.06.2021 से अगले आदेश मिलने तक बहाल की गई है। वहीं 02272 जालना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जनशताब्दी स्पेशल, यात्रा आरम्भ दिनांक 26.06.2021 से अगले आदेश मिलने तक बहाल रहेगी। 02109/02110 और 02271/02272 में 2 वातानुकूलित चेयर कार, 12 द्वितीय श्रेणी सीटिंग की संरचना की गई है। इसी प्रकार 01007 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल, यात्रा आरंभ दिनांक 26.06.2021 से अगले आदेश मिलने तक व 01008 पुणे-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल, यात्रा आरंभ दिनांक 26.06.2021 से अगले आदेश मिलने तक बहाल रहेगी। इन ट्रेनों में 10 द्वितीय श्रेणी सीटिंग, 3 वातानुकूलित चेयर कार, 1 विस्टाडोम और 1 द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन की संरचना की गई है। स्पेशल ट्रेन 02123/02124, 02109/02110, 02271 और 01007/01008 के लिए बुकिंग सामान्य शुल्क पर दिनांक 24.06.2021 को सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी। यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य स्थल पर कोविड- 19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की अपील की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in