central-railway-extension-of-panvel-gorakhpur-and-saigar-shirdi-howrah-special-trains
central-railway-extension-of-panvel-gorakhpur-and-saigar-shirdi-howrah-special-trains

मध्य रेल : पनवेल-गोरखपुर और साईंगर शिर्डी-हावड़ा स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

मुंबई, 30 जून, (हि. स.)। रेलवे ने पनवेल-गोरखपुर और साईंगर शिर्डी-हावड़ा स्पेशल ट्रेनों का विशेष शुल्क पर विस्तार करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 05063 गोरखपुर - पनवेल स्पेशल दिनांक 1.7.2021 (1 ट्रिप) को विस्तारित की गई। इसी प्रकार 05064 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल को पुन: दिनांक 2.7.2021 को (1 ट्रिप) विस्तारित किया गया है। इसी तरह 02594 हावड़ा-साईंगर शिर्डी सुपरफास्ट स्पेशल को पुन: दिनांक 1.7.2021 से बढ़ाकर 29.7.2021 तक विस्तार किया गया है। वहीं 02593 साईंनगर शिर्डी -हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल को पुन: दिनांक 3.7.2021 से 31.7.2021 तक विस्तारित किया गया है। ये विस्तारित ट्रेनें मौजूदा संरचना, समय और रूट आदि के अनुसार ही चलेंगी। 05064 और 02593 स्पेशल ट्रेनों की विस्तारित ट्रिप्स के लिए बुकिंग दिनांक 1.7.2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी। इन विशेष ट्रेनों की समय सारणी एवं हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in