central-railway--expansion-of-weekly-superfast-special-train-between-pune-jabalpur
central-railway--expansion-of-weekly-superfast-special-train-between-pune-jabalpur

मध्य रेल : पुणे-जबलपुर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का विस्तार

मुंबई, 11 जून, (हि. स.)। रेलवे ने पुणे और जबलपुर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को संशोधित दिनों और समय के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 02131 साप्ताहिक स्पेशल पुणे से दिनांक 05.7.2021 से 02.8.2021 तक प्रत्येक सोमवार को 11.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी तरह 02132 साप्ताहिक स्पेशल जबलपुर से दिनांक 04.7.2021 से 01.8.2021 तक प्रत्येक रविवार को 13.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर और मदन महल स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 वातानुकूलित -2 टियर, 5 वातानुकूलित -3 टियर, 9 शयनयान श्रेणी, 2 सेकंड सिटिंग की संरचना की गई है। साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 02131 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 12.6.2021 को प्रारम्भ होगी। ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in