वैक्सीन की कमी से पनवेल महानगरपालिका के सभी वैक्सीनेशन सेंटर कुछ दिनों के लिए बंद

all-vaccination-centers-of-panvel-municipal-corporation-closed-for-a-few-days-due-to-lack-of-vaccine
all-vaccination-centers-of-panvel-municipal-corporation-closed-for-a-few-days-due-to-lack-of-vaccine

मुंबई 8 अप्रैल ( हि स )। पनवेल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। इस बीच वैक्सीन की कमी होने के कारण पनवेल महानगर पालिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वैक्सीनेशन को कुछ दिनों को लिए बंद करने का फैसला लिया है। पनवेल महानगर पालिका के तरफ से बताया गया हैं कि पनवेल में तीसरे चरण का वैक्सीन दिया जा रहा है। वैक्सीन की उपलब्धता न होने की वजह से सभी सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है । बयान में यह भी कहा गया है कि जब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं होगी तब तक सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे। पनवेल महानगर पालिका द्वारा लिया गया यह फैसला उस वक्त आया है जब पनवेल में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं पऔर ऐसे में वैक्सीन की कमी पड़ना बेहद ही चौकाने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in