additional-stoppage-of-special-trains-at-various-stations-of-western-railway-from-july-7
additional-stoppage-of-special-trains-at-various-stations-of-western-railway-from-july-7

पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों को सात जुलाई से अतिरिक्त ठहराव

मुंबई, 30 जून, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 7 जुलाई, 2021 से विभिन्न स्टेशनों पर कुछ विशेष मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, मुंबई मंडल पर अतिरिक्त ठहराव वाली विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है। 1). ट्रेन नंबर 09120/09119 केवड़िया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल को वापी और वलसाड स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव उपलब्ध कराया गया है। ठहराव के निर्णय के अनुसार ट्रेन संख्या 09120 वापी स्टेशन पर 14.25 बजे पहुंचेगी और 14.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09119 वापी स्टेशन पर 21.51 बजे पहुंचेगी और 21.53 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09120 वलसाड स्टेशन पर 14.06 बजे पहुंचेगी और 14.08 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09119 22.19 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी और 22.21 बजे प्रस्थान करेगी। 2). ट्रेन नंबर 01138/01137 अहमदाबाद-नागपुर स्पेशल और ट्रेन नंबर 08406/08405 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल को डोंडाइचा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव उपलब्ध कराया गया है। ठहराव के निर्णय के अनुसार ट्रेन संख्या 01138 डोंडाइचा स्टेशन पर 01.19 बजे पहुंचेगी और 01.21 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01137 डोंडाइचा स्टेशन पर 16.31 बजे पहुंचेगी और 16.33 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08406 डोंडाइचा स्टेशन पर 02.25 बजे पहुंचेगी और 02.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 08405 डोंडाइचा स्टेशन पर 23.19 बजे पहुंचेगी और 23.21 बजे प्रस्थान करेगी। 3). ट्रेन नंबर 02973/02974 गांधीधाम-पुरी स्पेशल और ट्रेन नंबर 06501 अहमदाबाद-यशवंतपुर स्पेशल को अमलनेर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव उपलब्ध कराया गया है। ठहराव के निर्णय के अनुसार ट्रेन संख्या 02973 अमलनेर स्टेशन पर 03.05 बजे पहुंचेगी और 03.07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02974 अमलनेर स्टेशन पर 15.58 बजे पहुंचेगी और 16.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 06501 अमलनेर स्टेशन पर 03.05 बजे पहुंचेगी और 03.07 बजे प्रस्थान करेगी। 4). ट्रेन नंबर 02655/02656 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल को धरणगांव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव उपलब्ध कराया गया है। ठहराव के निर्णय के अनुसार ट्रेन संख्या 02655 धरणगांव स्टेशन पर 05.45 बजे पहुंचेगी और 05.47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02656 धरणगांव स्टेशन पर 09.03 बजे पहुंचेगी और 09.05 बजे प्रस्थान करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in