3-laborers-killed-in-underground-tank-cleaning-in-ambernath
3-laborers-killed-in-underground-tank-cleaning-in-ambernath

अंबरनाथ में भूमिगत टैंक की सफाई कर रहे 3 मजदूरों की मौत

27/03/2021 मुंबई, 27 मार्च (हि. स.)। महाराष्ट्र के अंबरनाथ में केमिकल टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना की जांच अंबरनाथ पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। पुलिस के अनुसार अंबरनाथ में ईस्टर केमिकल कंपनी पिछले दो वर्ष से बंद है। शनिवार को इस कंपनी के भुमिगत टैंक को साफ करने के लिए 3 मजदूर टैंक में उतर गए थे। ठेकेदार ने इन तीनों को किसी भी तरह की सुरक्षा के साधन उपलब्ध नहीं करवाए थे। इसी वजह से गैस की वजह से दम घुंटने की वजह से तीनों मजदूरों की मौत हो गई । इस घटना की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों का शव टैंक से बाहर निकाला । इन तीनों मजदूरों की पहचान हर्षद, बिंदेश और दिनेश के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मुंबई में दिहाड़ी मजदूर हैं। मामले की गहन जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in