एम्बुलेंस ड्राइवरों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुंबई 23 जुलाई (हि स)।नवी मुंबई के पनवेल और आस पास के परिसर में वाहन चालकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश पनवेल शहर पुलिस ने किया है ।गिरोह के तीन आरोपियो पनवेल शहर पुलिस स्टेशन के क्राइम ब्रांच टीम ने उरण से गिरफ्तार करते हुए डेढ़ लाख का सामान जब्त किया है। इन लोगो पर उरण के पुलिस स्टेशन में पहले भी मामला दर्ज होने का खुलासा हुआ है । इस गिरोह के एक आरोपी पर वर्ष 2002 से अब तक उरण में 7 मामला दर्ज है। नवी मुंबई के पनवेल शहर पुलिस ने बंडाप्पा शिवानंद वीरशेट्टी(40), दयाशंकर श्रीरंग राऊत (30) और राजेश शंकर राठोड(32) को गिरफ्तार किया है ।कुछ दिन पहले पनवेल शहर के विजय सेल्स के सामने के ब्रिज पर चड़ने वाले मार्ग पर 108 क्रमांक का एम्बुलेंस ले जाते समय गजानन बाबाजी वलवी(41) का एम्बुलेंस बंद हो गया था जिसके बाद ब्रिज पर एक साइड में खड़े थे । इस दौरान ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 46 एजेड 5108 में आये आरोपी बंडाप्पा शिवानंद वीरशेट्टी, दयाशंकर श्रीरंग राऊत और राजेश शंकर राठोड ने गजानन वलवी से हाथापाई कर वलवी के पास का एमआय कंपनी का 5000 रुपये की किमत का मोबाईल, एप्पल कंपनी का 20 हजार रुपये कीमत का आयपॅड और जेब के पॉकिट में रखा 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गये । इस घटना के तुरंत बाद गजानन वलवी ने पनवेल पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई । आरोपियों की पहचान न होने के कारण पुलिस के सामने आरोपियों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई थी । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजयकुमार लांडगे, क्राइम ब्रांच के विजय तायडे, प्रशा शत्रुघ्न माली के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच टीम के एपीआई निलेश राजपूत, पीएसआई निरी सुनिल तारमले, हवलदार वाघमारे, पोहवा आयरे, पुना वाघमारे, शिंदे, सिपाही गर्दनमारे, घुले, परासुर, पुना खेडकर, आव्हाड, माने, चौधरी, पवार की टीम ने जांच करना सुरु किया था। इस दौरान इस टीम ने इस गिरोह के एक आरोपी बंडाप्पा शिवानंद वीरशेट्टी को पनवेल के इंदिरानगर झोपडपट्टी से गिरफ्तार कर इस घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किया गया ऑटो ,एप्पल का आईपैड और एक मोबाईल कुल मिलाकर एक लाख 50 हजार रुपये की कीमत का सामान जप्त किया । उसके बाद अन्य दोनों आरोपियों को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है । न्यायालय में पेश किये जाने के बाद न्यायालय ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है । आगे की जांच पुलिस कर रही है । हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in