स्थगन के बावजूद लैम्पस राजेन्द्रग्राम के तत्कालीन प्रबंधक को नही मिला प्रभार
स्थगन के बावजूद लैम्पस राजेन्द्रग्राम के तत्कालीन प्रबंधक को नही मिला प्रभार

स्थगन के बावजूद लैम्पस राजेन्द्रग्राम के तत्कालीन प्रबंधक को नही मिला प्रभार

अनूपपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। उच्च न्यायालय जबलपुर के स्थगन आदेश के बाद आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजेन्द्रग्राम के तत्कालीन प्रबंधक रामयश शर्मा ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम राजेन्द्रग्राम, उपायुक्त सहकारिता तथा थाना राजेन्द्रग्राम को देते हुए 21 दिसम्बर को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजेन्द्रग्राम का प्रभार लेने पहुंचे, जहां अचानक कुछ आसामजिक तत्वों ने वहां पहुंचकर अपमानित करते हुए पैदल राजेन्द्रग्राम थाना ले गए। जहां थाना प्रभारी की समझाईस के बाद मामला शांत हुआ। मामले में उच्च न्यायालय के स्थगन मिलने के बाद आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजेन्द्रग्राम का प्रभार देने से लैम्पस राजेन्द्रग्राम के प्रभारी प्रबंधक राघुनाथ पेन्द्रो द्वारा मना कर दिया गया था, जिसके बाद वर्तमान लैम्पस राजेन्द्रग्राम के प्रबंधक रामयश शर्मा ने उच्च न्यायालय जबलपुर के स्थगन आदेश के आधार पर 26 नवम्बर को अपने उपस्थिति का आवेदन दिया था तथा 1 दिसम्बर को भी प्रभार दिलाए जाने हेतु आवेदित किया गया, लेकिन लैम्पस समिति के प्रभारी प्रबंधक द्वारा प्रभार नही दिया गया। जबकि अमरकंटक समिति के प्रबंधक रघुनाथ पेन्द्रो को नियम विरूद्ध तरीके से राजेन्द्रग्राम लैम्पस का का प्रभारी प्रबंधक सहकारी अधिनियम के विरूद्ध बनाया गया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि जयस सहित कुछ अन्य लोगों ने प्रबंधक रामयश शर्मा को थाना लेकर आये थे,दोनों पक्षों को समझाईस दी गई और उच्च न्यायालय जबलपुर के स्थगन आदेश की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in