स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश, पुस्तकें तैयार करने में मापदंडों और गुणवत्ता का रखें ध्यान
स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश, पुस्तकें तैयार करने में मापदंडों और गुणवत्ता का रखें ध्यान

स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश, पुस्तकें तैयार करने में मापदंडों और गुणवत्ता का रखें ध्यान

भोपाल, 21 दिसम्बर (हि.स.) । स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार ने निर्देश दिए कि पुस्तकों को तय मापदंडों के अनुरूप तैयार करें। कागज उत्तम श्रेणी का क्रय करें। पुस्तकों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। यह निर्देश मंत्री परमार ने सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के शासक मंडल की बैठक में दिए। परमार ने निर्देश दिए कि पुस्तकों के कागज और छपाई की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय समिति का गठन करें। पुस्तकों के मुद्रण भंडारण एवं परिवहन की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं। इसके प्रबंधन के लिए पाठ्यपुस्तक निगम के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दें। समीक्षा बैठक में आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र लोकेश कुमार जाटव, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, प्रबंध संचालक विनय निगम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद /राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in