सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों से परेशान व्यक्तियों के लिए थानावार कैंप लगेगा
सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों से परेशान व्यक्तियों के लिए थानावार कैंप लगेगा

सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों से परेशान व्यक्तियों के लिए थानावार कैंप लगेगा

रतलाम, 09 जुलाई (हि.स.)। जिला प्रशासन की पहल पर ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत रतलाम जिले में भी ऐसे व्यक्तियों के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे. जो सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों से परेशान एवं शोषित हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को जिले में प्रत्येक पुलिस थाने पर कैंप आयोजित किया जाएगा। कैंप में संबंधित तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहकर शोषित व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त करेंगे, उनकी समस्या का निराकरण करेंगे। कैंप का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। कैंप में व्यक्ति अपने आवेदन के साथ मय तथ्यों के अपने नजदीकी पुलिस थाने पर उपस्थित हो। कैंप में आने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु तहसीलदारों और थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो व्यक्ति बगैर लाइसेंस के साहूकारी का धंधा कर रहे हैं, जिनकी भारी ब्याजखोरी से आमजन परेशान है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस प्रथम कैंप के अलावा भी इस प्रकार के कैंप जिले में आवश्यकतानुसार आयोजित किए जाते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in