सीहोर: ड्राइवर-क्लीनर से मारपीट पर गुस्साए ग्रामीण, रेत कंपनी के चेकपोस्ट को जलाया

सीहोर:  ड्राइवर-क्लीनर से मारपीट पर गुस्साए ग्रामीण, रेत कंपनी के चेकपोस्ट को जलाया
सीहोर: ड्राइवर-क्लीनर से मारपीट पर गुस्साए ग्रामीण, रेत कंपनी के चेकपोस्ट को जलाया

सीहोर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। रेत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर से की गई मारपीट से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को रेत कंपनी के चेकपोस्ट में आग लगा दी। यही नहीं, बल्कि चेकपोस्ट पर काम कर रहे रेत कंपनी के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना के करीब एक घंटे बाद पहुंची नसरुल्लागंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12.00 बजे चने की चुरी से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 13 एच 0779 नसरुल्लागंज से इंदौर जा रहा था। ट्रक को पावर मेक कंपनी के चेकपोस्ट पर रोक लिया गया। पूछताछ में ड्राइवर रमेश वर्मा व क्लीनर मनीष वर्मा निवासी सिंहपुर ने बताया कि वह चने की चुरी लेकर इंदौर जा रहे हैं। जिसके बाद चेकपोस्ट के कर्मचारियों ने तिरपाल हटाने की जिद की और ड्राइवर-क्लीनर से बहस करने लगे। इसके बाद चेक पोस्ट कर्मचारियों ने दोनो के साथ मारपीट कर दी, जिससे ड्राइवर रमेश वर्मा के हाथ में और मनीष वर्मा के सिर में गंभीर चोट आई है। ड्राइवर ने इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को दी तो लाड़कुई व सिंहपुर से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और रेत कंपनी के चेक पोस्ट में आग लगा दी। ग्रामीणों ने कंपनी के पांच कर्मचारियों को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे तीन कर्मचारियों को चोट आई हैं। घटना के एक घंटे बाद मौके पर एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, एसडीएम डीएस तोमर, तहसीलदार अजय सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in