सीएम हाउस में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, पत्नी संग शिवराज ने गाया भजन
सीएम हाउस में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, पत्नी संग शिवराज ने गाया भजन

सीएम हाउस में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, पत्नी संग शिवराज ने गाया भजन

भोपाल, 13 अगस्त (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री निवास पर धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस मौके पर सीएम हाउस में मटकी फोडऩे को परंपरा को कायम रखते हुए सीएम शिवराज ने परिवार के साथ मटकी फोड़ी। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार सीएम हाउस में भीड़ एकत्रित नहीं हुई थी। इस दौरान सीएम शिवराज ने पत्नी संग भजन भी गए। जन्माष्टमी के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह चौहान ने कृष्ण की लीलाओं से घर के मंदिर की साज सज्जा की। मुख्यमंत्री निवास में श्री कृष्ण के जन्म से लेकर गोवर्धन पर्वत को उठाने तक की झाँकियाँ तैयार की गई। कृष्ण जन्म, श्री कृष्ण का गोप-गोपियों के साथ खेल, माखन चोरी, बांसुरी वादन, राधा कृष्ण प्रेम और गोवर्धन पर्वत की झांकी तैयार की गई। इसके बाद रात 12 बजे सीएम शिवराज ने परिवार के साथ कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार मनाया। सीएम शिवराज ने भगवान कृष्ण को भोग लगाकर आरती उतारी। इस अवसर पर पत्नी साधना सिंह के साथ सीएम शिवराज ने भजन भी गाया। पत्रकारों से बातचीत में सीएम शिवराज ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है, अधर्म बढ़ता है। असुर-पापी बढ़ते हैं तो उनका विनाश करने और सज्जनों का उद्धार करने भगवान बार-बार इस धरती पर आते हैं। ये गीता जी में कहा है। मैं कन्हैया से यही प्रार्थना है कि सुख समृद्धि देश और जनता की जिंदगी में आए। सब सुखी हों, सबका कल्याण हो। कोरोना अब हमारे देश और दुनिया से भाग जाए, समाप्त हो। कोरोना की लड़ाई में हमारी विजय हो। इस दौरान सीएम शिवराज ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए इस बार केवल हम लोग परिजन, बहुत थोड़ी संख्या में त्यौहार मनाऐंगे, वैसे पूरे प्रदेशवासी ही मेरे परिजन हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in