सिवनीः पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सूदखोरों से वापस दिलाई राशि
सिवनीः पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सूदखोरों से वापस दिलाई राशि

सिवनीः पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सूदखोरों से वापस दिलाई राशि

सिवनी, 15 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के बंडोल थाना पुलिस ने सूदखोरों व चिटफंड कंपनी की शिकायत कैम्प में आकर शिकायत देने वाली एक महिला को 30 हजार रुपये और 02 ब्लेक चैक वापस दिलाए हैं। पुलिस के मीडिया अधिकारी आशीष खोब्रागडे ने बताया कि बंडोल निवासी हेमलता पत्नी आशीष शर्मा द्वारा थाने में लगाये गये सूदखोरों व चिटफंड कंपनी की शिकायत कैम्प में आकर क्रमशः राजा उर्फ अरविन्द पुत्र ज्वालासिंह निवासी बंडोल द्वारा 30 हजार रुपये ब्याज एवं 02 ब्लैंक चैक लेने तथा मनीष शर्मा निवासी छुआई बडोल के विरुद्ध ब्लैंक चैक लेने की शिकायत की गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करते हुए अनावेदकों से संपर्क कर हेमलता शर्मा को 30 हजार रुपये एवं 02 ब्लैंक चैक वापस दिलवाये गये। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in