सिवनीः जिले में मिले 6 कोरोना संक्रमित, संकमितों की संख्या हुई 74
सिवनीः जिले में मिले 6 कोरोना संक्रमित, संकमितों की संख्या हुई 74

सिवनीः जिले में मिले 6 कोरोना संक्रमित, संकमितों की संख्या हुई 74

सिवनीः जिले में मिले 6 कोरोना संक्रमित, संकमितों की संख्या हुई 74 सिवनी, 08 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शनिवार शाम को एक साथ 06 कोरोना पाॅजीटिव पायें गये हैं। इसके बाद पाॅजीटिव पाये गये मरीजों की संख्या 74 हो गई है। इनमें से सक्रिय मरीज 28 हैं, जिनका उपचार डीएच सिवनी में किया जा रहा हैं तथा 38 मरीज पूर्णत स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं जिले में कंटेटमेंट क्षेत्र की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. मेशराम ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जिसमें सिवनी नगरीय क्षेत्र बुधवारी का 58 वर्षीय पुरुष, विकासखंड छपारा का 19 वर्षीय युवक, घंसौर विकासखंड के 65 वर्षीय पुरुष एवं 60 वर्षीय महिला तथा सिवनी नगरीय क्षेत्र मंगलीपेठ का 65 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बताया गया कि उपरोक्त रिपोर्ट में विगत दिवस ट्रूनॉट में पॉजिटिव पाये गए मंगलीपेठ के 65 वर्षीय पुरुष की भी रिपोर्ट शामिल हैं। जिसके सैम्पल के मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में कराई गई जांच में वह पुनः पॉजिटिव पाया गया हैं। राजस्व विभाग के सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति कुरई विकासखंड व एक व्यक्ति केवलारी विकासखंड के ग्राम उगली का भी कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है, जिसे स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग का दल लेने गया है। जिसे मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 74 हो जायेगी। वहीं सक्रिय मरीजोे की संख्या भी 30 हो जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रवि/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in