सांसद ने किया 100 बिस्तरों वाले कन्या छात्रावास का भूमि पूजन
सांसद ने किया 100 बिस्तरों वाले कन्या छात्रावास का भूमि पूजन

सांसद ने किया 100 बिस्तरों वाले कन्या छात्रावास का भूमि पूजन

अनूपपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत शिवरी चंदास में एक करोड़ 38 लाख की लागत से निर्मित कराए जाने वाले कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास का भूमि पूजन शनिवार को सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा किया गया। 100 बिस्तर वाले छात्रावास का निर्माण कार्य 1 वर्ष की समय सीमा में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की देखरेख में ठेकेदार द्वारा कराया जाएगा। मुख्य अतिथि सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए पढऩे वाली छात्राओं के छात्रावास व्यवस्था के लिए 100 बिस्तर वाले छात्रावास का निर्माण कार्य करा रही है। इससे स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं के लिए आवासीय व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी तथा गरीब छात्राएं यहां रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगी। उन्होंने कहा छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता एवं समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दी है। जिपं अध्यक्ष रूपमती सिंह ने कहा कि इस छात्रावास के बनने से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की बच्चियां यहां रहकर अपनी पढ़ाई करेंगी। जिपं उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो ने कहा कि कन्या छात्रावास का निर्माण क्षेत्र में पढऩे वाली लड़कियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर नवल नायक, प्रमोद सिंह, उषा बाई, बालकृष्ण शुक्ला, शक्ति महाराज, विनोद सिंह, चेतन अग्रवाल, मुन्ना लाल गुप्ता, अजय अग्रवाल, संजीव कुमार, एचआर कोष्ठी, सुमेद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जनपद अध्यक्ष ने जताई नाराजगी छात्रावास के लिए हुए भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पुष्पराजगढ़ जपं अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने नाराज दिखे। बताया जाता है कि शिलालेख में अन्य अतिथियों के साथ उनका नाम नहीं लिखा गया था। इसी नाराजगी से कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान कहा कि अधिकारी शासकीय कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल का ध्यान रखें तथा राजनीति ना करे। जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान का ख्याल रखें, अगर आप सम्मान नहीं कर सकते तो अपमान भी ना करें। हिन्दुस्थान समाचार / अशुतोष सिंह / राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in