सरसंघचालक के दौरे पर पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, कहा- जर्मनी की हिटलर पद्धित पर चलता है संघ
सरसंघचालक के दौरे पर पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, कहा- जर्मनी की हिटलर पद्धित पर चलता है संघ

सरसंघचालक के दौरे पर पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, कहा- जर्मनी की हिटलर पद्धित पर चलता है संघ

भोपाल, 09 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को देर रात भोपाल पहुंचे। वे यहां दो दिवसीय प्रवास पर आए हैं। भोपाल में वे क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ व्यक्तिगत संवाद करेंगे तथा कोरोना संकट में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए सेवा कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही भविष्य के सेवा कार्यों की योजना पर भी विस्तृत चर्चा होगी। सरसंघचालक के दौरे को लेकर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह ने बड़ा बया दिया है। पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए संघ प्रमुख को दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संघ का घेराव करते हुए कहा कि संघ की स्थापना केवल असत्य बोलने पर हुई है और संघ जर्मनी की हिटलर पद्दति पर से चलता है। उन्होंने कहा कि संघ ने कहा था कि ये सिर्फ सास्कृतिक संगठन है, लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्यमंत्री और मंत्रियों की क्लास ले रहे हैं। पूर्व मंत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हर विभाग में संघ ने अपने आदमी भेजकर एक विचारधारा बनाने का प्रयास है। जिनसे संघ का वैचारिक मतभेद है, उनको जूठे मुकदमे लगवाए जा रहे है, लोगों को परेशान किया जा रहा है। कमलनाथ सरकार ने आदिवासी समाज के लिए किया काम वहीं आदिवासी दिवस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो अपने वचन पत्र में वचन दिया था, उसमें 130 वादा पूरे किए। षड्यंत्र के तहत हमारी सरकार गिराई गई, कमलनाथ ने शोषित वर्ग को एक सामान अधिकार देने का काम किया था। आदिवासियों के लिए जो हमारी सरकार हर वादा किया था उसे पूरा करने के लिए हम सरकार पर दबाब बनाएंगे। साथ ही कांग्रेस की छ: माह के निर्णयों की भाजपा मंत्रियो जांच कमेटी पर उन्होंने कहा कि इस कमेटी में वो मंत्री शामिल है जो खुद बिके है वो भ्रष्टाचार के जन्मदाता है। मैं उनकी जांच का स्वागत करता हूं कि वो जल्दी जांच करें। धर्म को राजनीति से दूर रखना चाहिए इसके अलावा कांग्रेस के सॉफ्ट हिन्दू के मुद्दे पर पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा कि मैं सब धर्मों का सम्मान करता हूं। मैं सनातन धर्म से हूं और बचपन से हनुमान चालीसा का पाठ करता आया हूं। धर्म को राजनीति से दूर करना चाहिए। कांग्रेस अपना प्रचार कर रही है, कांग्रेस के पीठ में छुरा घोपने वालों को जनता सबक सिखाएगी। कोरोना की आड़ में सरकार लूट रही है प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर बोले गोविन्द सिंह ने कहा कि कोरोना की आड़ में सरकार लूट कर रही है। डब्ल्यूएचओ से जो पैसा मिल रहा है उसे लुटा जा रहा है। निजी हॉस्पिटल की आड़ में तू भी खाओ और मैं भी खाऊ वाली पद्दति चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in