सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित : जयंत मलैया
सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित : जयंत मलैया

सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित : जयंत मलैया

दमोह, 14 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार किसानों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रही है और इसके लिए कृत संकल्पित है। भारत सरकार के द्वारा लाए गए तीनों बिल के सामने हितेषी है इसमें किसी भी प्रकार का अहित नहीं है। यह बात सोमवार को मध्य प्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कही। ज्ञात हो कि किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपना पक्ष पत्रकारों के माध्यम से आम जनमानस के बीच में रखने का प्रयास कर रही है और इसी सिलसिले में पूरे मध्यप्रदेश में पत्रकार वार्ता ओं का आयोजन किया जा रहा है। मलैया ने कहां की विरोध करने वालों ने संसद में तो साथ दिया और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं विरोध करने वाले किसानों के हित में नहीं अपितु राजनीतिक और अपने व्यक्तिगत हितों को लेकर सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग द्वारा जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी उसी को आधार मानकर सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के आंदोलन समय-समय पर देश में हुए हैं चाहे नमक आंदोलन की या फिर नील आंदोलन की या अन्य आंदोलनों की परंतु वर्तमान में किसानों को लेकर जो हो रहा है वह एकदम भिन्य है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से सरकार एमएसपी को खत्म नहीं करेगी ना ही मंडी बंद करने जा रही है, जबकि इसके लिए भ्रम फैलाया जा रहा है। आंदोलनकारियों में से जब बात करने की बात की जाती है तो वह समय-समय पर अपनी ही बातों से मुकर जाते हैं सरकार एमएसपी और मंडी को लेकर लिख कर देने के लिए तैयार हो चुकी है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 10 दिन में कर्जा माफ की बात करते हैं कर्ज माफ नहीं होता किसानों का बीमा उनकी सरकार नहीं दिला पाती और आंदोलन की बात करते हैं। भारत सरकार लगातार किसानों के लिए कार्य कर रही है बात मध्यप्रदेश की करें तो 78 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि मिली है। उन्होंने लगातार भारत सरकार मध्यप्रदेश सरकार का पक्ष रखा और पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोपाल पटेल तथा भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हंसा वैष्णव /राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in