सडक़ दुर्घटना: आयुष्मान कार्ड बना मजबूत सहारा
सडक़ दुर्घटना: आयुष्मान कार्ड बना मजबूत सहारा

सडक़ दुर्घटना: आयुष्मान कार्ड बना मजबूत सहारा

शाजापुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। शाजापुर नगर को फिर आयुष्मान कार्ड से बहुत मजबूत सहारा मिला है। गत दिनों सडक़ दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध का एक पैर 70 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त हो गया था। आर्थिक रूप से असमर्थ ग्रामीण परिवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड का मार्ग दिखा और अब वृद्ध का उपचार इंदौर के हॉस्पिटल में होगा। गत 11 दिसम्बर को नैनावद के समीप हाईवे के बड़े पुल पर मारूति द्वारा मोटरसाईकिल सवार लक्ष्मीनारायण मोबिया आयु 51 निवासी ग्राम पचावता तहसील मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी गई थी। उक्त घटना में घायल हुए लक्ष्मीनारायण को परिजनों ने पहले जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती किया जहां से मरीज को इंदौर रैफर कर दिया गया। इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण व नाकाफी उपचार को देखते हुए लगभग 10 दिनों तक परेशान हुए परिजन मरीज को पुन: शाजापुर ले आए और नगर के एरीका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने घायल लक्ष्मीनारायण का परीक्षण कर परिजनों को बताया कि मरीज को सिर में चौंटे आई है और सीधा पैर 70 से 80 प्रतिशत तक गंभीर क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसमें एड़ी के नजदीक की हड्डी टूट गई है। उपचार की लागत लगभग 50 हजार रुपये बताई गई, जो कि परिजनों के बस में नहीं थी। ऐसे में परिजनों ने नगर के सीएससी संचालक विजय सोनी से संपर्क किया। मरीज के दस्तावेजों को एकत्रित कर सीएससी संचालक ने अस्पताल पहुंचकर मरीज का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया। संचालक सोनी ने परिजनों को शुजालपुर के जश हॉस्पिटल अथवा गुरूनानक हॉस्पिटल उज्जैन में मरीज का उपचार करवाने की सलाह दी। अब बिना किसी शुल्क के लक्ष्मीनारायण का उपचार हो जाएगा। परिजनों ने प्रधानमंत्री की इस अनूठी योजना की प्रशंसा करते हुए सीएससी संचालक सोनी को धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in