संक्राति का पर्व नजदीक, रंग बिरंगी पतंगों से सजे बाजार
संक्राति का पर्व नजदीक, रंग बिरंगी पतंगों से सजे बाजार

संक्राति का पर्व नजदीक, रंग बिरंगी पतंगों से सजे बाजार

महंगाई का असर पतंगों पर भी मंदसौर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। नये साल का सबसे पहला त्यौहार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का आने वाला है। इसको लेकर बाजार रंग बिरंगी पतंगों से सज गया है। मकर संक्रांति के एक माह पूर्व से ही आसमान में पतंगे उडने लग जाती है। जिसको लेकर बाजार सज गये हैं, लेकिन इस बार कोरोना की मार पतंग के बाजार पर भी है। यहां पतंगों के भावों में 10 से 20 प्रतिशत की तेजी है। नगर में इन दिनों आसमानों में पतंगे उड़ने लगी है। बाजारों में पतंग व डोर की दुकान लग गई है जिस पर बच्चे और पतंगबाजी के शौकीन पहंुच रहे है। हर बार की तरह वाईना की डोर पर प्रतिबंध है लेकिन फिर भी चोरी छुपे चाइना का मांझा दुकानों पर मिल रहा है। चाइना की डोर नायलाॅन की डोर के नाम से बेची जा रही है। जिस पर अभी किसी का ध्यान नहीं है। भाव की बात करें तो पतंगे 1 से लेकर 50 रुपये तक की मिल रही है वहीं मांझा 60 से लेकर 800 रुपये तक का बाजार में उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in