श्री केलकर एवं श्री कोठेकर ने राष्ट्र को अपना अमूल्य योगदान दिया
श्री केलकर एवं श्री कोठेकर ने राष्ट्र को अपना अमूल्य योगदान दिया

श्री केलकर एवं श्री कोठेकर ने राष्ट्र को अपना अमूल्य योगदान दिया

राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मन्दसौर, 05 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व. प्रभाकर केलकर व प्रचारक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख स्व. अरविन्द कोठेकर को श्रद्धा सुमन अर्पित देने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा समर्पण संघ कार्यालय, केशव नगर मंदसौर में किया गया, जिसमें आरएसएस, भारतीय किसान संघ सहित अन्य संगठनांे के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्व. श्री केलकर व स्व. श्री कोठेकर ने अपने जीवन को मातृ भूमि को अर्पित करते हुए, राष्ट्र को अपना अमूल्य योगदान दिया और समाज में परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ते हुए अपने आपको साधारण, संतुलित और संयमित रखकर समाज को प्रेरणा देने का कार्य आपने किया है, जिसके लिए समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा, आपकी झलक आज भी आपके साथ कार्यरत कार्यकर्ताओ में देखने को मिलती है। आपके कार्य व आपके विचारो द्वारा आप सदैव कार्यकर्ताओ के मध्य जीवित रहेंगे व आपके द्वारा किये गए कार्यो व आपके विचारो का अनुसरण करते हुए कार्यकर्ता, संघठन व हिन्दू समाज को संघठित करते हुए नई दिशा की और अग्रसर होगा। आपके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। समर्पण संघ कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ता राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला संघ चालक रामलाल राठौर, विभाग कार्यवाह दशरथसिंह झाला, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायकयशपालसिंह सिसौदिया, डॉ. विष्णुसेन कछावा, भुवानीसिंह चैहान, गुरचरण बग्गा, उदेराम धनगर, वरदीचंद शर्मा, नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने संबोधित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. श्री प्रभाकर का जीवन परिचय भंवरसिंह पंवार एवं स्व. कोठेकर का जीवन परिचय रविन्द्र पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in