शिवपुरी में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर हुई 95.75 प्रतिशत
शिवपुरी में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर हुई 95.75 प्रतिशत

शिवपुरी में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर हुई 95.75 प्रतिशत

- दो मरीज पॉजिटिव मिले, एक दिन में 78 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए शिवपुरी, 15 दिसम्बर (हि.स.)। शिवपुरी जिले में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां 78 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि इस अवधि में 335 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई लेकिन इनमें मात्र 2 लोग ही पॉजिटिव निकले। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एएल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिले में कोरोना से सही होने की स्वास्थ्य दर 95.75 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही। सक्रिय प्रकरणों की संख्या पहुंची 127 पर- शिवपुरी जिले में कोरोना संकट काल के दौरान जिले में अभी तक 3655 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से अभी तक 3500 मरीज सही हो चुके हैं। सीएमएचओ ने बताया है कि इस समय सक्रिय प्रकरणों की संख्या 127 है। रोको-टोको अभियान जारी- कोरोना संकट काल के दौरान इस समय जिले में रोको-टोको अभियान जारी है। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में यह रोको-टोको अभियान चल रहा है। इसमें लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जो मास्क नहीं पहन रहे हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं। इसके अलावा 31 दिसंबर तक हर रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन भी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in