वोटरों को लुभाने वाला वीडियो मेरा नहींः जसवंत जाटव
वोटरों को लुभाने वाला वीडियो मेरा नहींः जसवंत जाटव

वोटरों को लुभाने वाला वीडियो मेरा नहींः जसवंत जाटव

शिवपुरी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए जसवंत जाटव ने वोटरों को लुभाने वाला वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसके बारे में गुरुवार को सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वह इस समय का वीडियो नहीं और आचार संहिता के पहले का हो तो मुझे पता नहीं। पूर्व विधायक ने वोटरों का लुभाने के आरोपों से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने करैरा रिर्टानिंग ऑफिसर के पत्र का जवाब दे दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक जसवंत जाटव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह कुछ महिलाओं से माता की मूर्ति बिठाने के नाम पर दस हजार रुपए देने की बात कह रहे हैं। गुरुवार को करैरा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करने के दौरान पत्रकारों से चर्चा में जसवंत जाटव ने कहा कि भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है और कोई भितरघात नहीं होगा। भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित है। रेत उत्खनन के आरोपों में अपनी संलिप्तता से उन्होंने इंकार कर दिया। भाजपा के चुनावी रथों से ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर गायब होने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का निर्णय है और ज्योतिरादित्य भाजपा के कार्यकर्ता हैं। सभाओं में रोते हुए जनता से माफी मांगने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जनता से माफी मांगने में क्या बुराई। जाने-अनजाने में यदि कोई भूल हो गई हो तो माफी मांगने में क्या हो जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in