वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन करते जेसीबी और टेक्टर ट्राली जब्त
वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन करते जेसीबी और टेक्टर ट्राली जब्त

वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन करते जेसीबी और टेक्टर ट्राली जब्त

सिवनी, 04 सितम्बर(हि.स.)। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गंत आने वाले परिक्षेत्र अरी के ग्राम दुल्हापुर वन क्षेत्र से शुक्रवार को मुरम निकालते हुए एक जेसीबी और एक टेªक्टर ट्राली जब्त की गई है। जिस पर विभाग प्रकरण दर्ज कर राजसात करने की कार्यवाही कर रहा है। क्षेत्र संचालक पेंचटाईगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि शुक्रवार को पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र अरी के वन क्षेत्र में बीट दुल्हापुर कम्पाटमेंट टी 205 से मुरम निकालते हुए एक जेसीबी और एक टेªक्टर ट्राली( ट्राली बिना नंबर प्लेट का) जब्त की गई है और इस प्रकरण में तीन आरोपित बनाये गये है जिनमें जेसीबी मशीन चालक राजेश पुत्र घनश्याम निवासी सालीवाडा अमरवाडा जिला छिंदवाडा, हेल्पर जयंत पुत्र रामलखन डहेरिया निवासी ग्राम बांदी थाना बंडोल सिवनी, ट्रेक्टर चालक संतोष पुत्र मानसिंह जाति ग्वारा निवासी तिघरा थाना अरी के नाम शामिल है। जेसीबी का मालिक राजेश पुत्र नारायण सनोडिया निवासी बांदी है तथा ट्रैक्टर ट्राली वाहन मालिक टेकराम पुत्र बेनीराम पारधी निवासी अरी है दोनों वाहन की अनुमानित कीमत 22 लाख 60 हजार है। यह कार्यवाही अरी परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय वाहने और उनके अमले द्वारा की गई है पेंच प्रबंधन द्वारा म.प्र.अभिवहन वनोपज नियम 2000 के नियम 3(22) के के तहत प्रकरण दर्ज कर राजसात की कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in