लॉयन्स के कार्य अनुकरणीय: पुरुषोत्तम

लॉयन्स के कार्य अनुकरणीय: पुरुषोत्तम
लॉयन्स के कार्य अनुकरणीय: पुरुषोत्तम

गुना, 16 दिसम्बर (हि.स.)। लॉयन्स क्लब के सेवा कार्य अनुकरणीय है। यह नेत्र चिकित्सालय इसी का प्रमाण है। यह बात कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कही। कलेक्टर लॉयन्स नेत्र चिकित्सालय में बुधवार को स्व. पुरूषोत्तम दास सेठ की स्मृति में परशुराम फाउंडेशन द्वारा रक्तदान एवं नि:शुल्क नेत्र शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन कार्यकारी अध्यक्ष योगेश विजयवर्गीय ने किया एवं सफल संचालन समाजसेवी गुलशन डाबर ने किया। 34680 मरीजों के हो चुके है ऑपरेशन कार्यक्रम में नेत्र चिकित्सालय चेयरमेन आलोक अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सालय में अभी तक 362570 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कर सफल मोतियाबिन्द ऑपरेशन 34 हजार 680 किए जा चुके है। इस अवसर पर सेवा क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान के लिए फिजीयोथेरेपिस्ट डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह एवं शॉल, श्रीफल भेंट किए गए। इस मौके पर संगीता मंगल, शैलेन्द्र जैन, रमेश खण्डेलवाल डॉ. विष्णु गोयल, विनय सिंह ठाकुर ललित अग्रवाल, विनोद लाहोटी, संजय गुप्ता, विनय शास्त्री मौजूद रहे। 61 ने किया रक्तदान,113 का हुआ परीक्षण रक्तदान शिविर में 61 लोगों ने रक्तदान किया, वहीं नेत्र शिविर में 113 लोगों का नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए 35 लोगों को चिन्हित किया गया। रक्तदान करने वालों में योगेश अरोरा रविन्द्र जैन, शैली सडाना, मंजू अरोरा, राहुल अरोरा, राजकुमार रघुवंशी, सिद्धार्थ मंगल, लता सेलर, पूजा राजपूत, नितेश जैन शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in