राजेंद्रग्राम एसएसटी दल ने 1 लाख से अधिक की राशि जब्त
राजेंद्रग्राम एसएसटी दल ने 1 लाख से अधिक की राशि जब्त

राजेंद्रग्राम एसएसटी दल ने 1 लाख से अधिक की राशि जब्त

अनूपपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। अनूपपुर विधानसभा उपनिर्वाचन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन में निगरानी दलों द्वारा मुस्तैदी से निगरानी कर कार्यवाही की जा रही है। रविवार की रात राजेंद्रग्राम चेक पोस्ट में जाँच के दौरान अपेक्षित दस्तावेज न पाए जाने पर एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्ती की गयी है। जानकारी के अनुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उपयंत्री सुम्मेद सिंह एवं अमन डेहरिया स्थैतिक निगरानी दल-2 द्वारा रात्रि में राजेंद्रग्राम चेक पोस्ट पर जाँच के दौरान अनूपपुर निवासी उमेश कुमार सोनी (वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 1747) की जांच की। इस दौरान उसके पास से 1 लाख 1 हजार 30 रुपये की राशि मिली, जिसकी पूछताछ करने पर अपेक्षित दस्तावेज न पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in