यूनिक हॉस्पिटल में शव को ठीक ढंग से नहीं रखे जाने की घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
यूनिक हॉस्पिटल में शव को ठीक ढंग से नहीं रखे जाने की घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

यूनिक हॉस्पिटल में शव को ठीक ढंग से नहीं रखे जाने की घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

इंदौर, 22 सितम्बर (हि.स.)। यूनिक हॉस्पिटल इन्दौर में तत्समय भर्ती विनय नगर जैन कालोनी इंदौर निवासी नवीनचन्द जैन की मृत्यु उपरांत शव को ठीक प्रकार से नहीं रखे जाने की घटना गत दिवस प्रकाश में आने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं। घटना की बिन्दुवार जाँच हेतु अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा मृतक की किन परिस्थितियों में मृत्यु हुई, कोविड संबंधी टेस्ट रिपोर्ट कब प्राप्त हुई तथा उन्हें अस्पताल में कब भर्ती किया गया, नवीनचंद जैन को क्या-क्या उपचार इलाज के दौरान दिया गया, यूनिक अस्पताल में किसी उपचाररत मरीज की मृत्यु हो जाने पर आगामी क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है, क्या अस्पताल में किसी उपचाररत मरीज का मृत्यु उपरांत शव रखने हेतु समुचित व्यवस्था है, प्रकाश में आई घटना में यूनिक अस्पताल में मृतक नवीनचन्द जैन के शव के संबंध में घटनाक्रम में क्या परिस्थितियां थी तथा इसके लिये कौन जिम्मेदार है, आदि बिन्दुओं पर जाँच की जायेगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने 15 दिवस में जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जाँच अधिकारी को दिये हैं। बता दें कि रविवार की रात कोरोना संक्रमित नवीनचंद्र जैन की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सोमवार को जब परिजनों को शव सौंपा गया तो शव चूहों द्वारा कुतरा पाया गया था। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने एक लाख रुपये का बिल भरने के बाद शव परिजनों कौ सौंपा था। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर गंभीर आरोप लगाए थे। मंगलवार को कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर उक्त निर्देश जारी किये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in