युवा दिवस पर मैराथन दौड़ की तैयारी के लिए हुआ विचार-विमर्श
युवा दिवस पर मैराथन दौड़ की तैयारी के लिए हुआ विचार-विमर्श

युवा दिवस पर मैराथन दौड़ की तैयारी के लिए हुआ विचार-विमर्श

छतरपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। आगामी 12 जनवरी युवा दिवस के मौके पर पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित बुंदेलखंड मैराथन दौड़ की तैयारियों के लिए शनिवार को महाराजा छत्रसाल शौर्य पीठ मऊसहानियां और नवोदय विद्यालय नौगांव में बैठकें आयोजित की गईं। बैठक में कार्यक्रम को भव्य तरीके से सम्पन्न कराने पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र मिश्रा टिबलू ने न्यास की योजना को विस्तार से बताते हुए कहा कि मैराथन दौड़ को आयु वर्ग के अनुसार तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें पहली दौड़ बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर से शुरु होगी जो कि 30 किमी की होगी। इसी तरह दूसरी 10 किलोमीटर की दौड़ छत्रसाल शौर्य पीठ मऊसहनियां और तीसरी 7 किमी की दौड़ नवोदय विद्यालय नौगांव से सुबह 6 बजे से शुरू होगी। सभी का समापन खेल परिसर धौर्रा में होगा। उन्होंने बताया कि तीनों स्थानों पर धावकों के रुकने, वाहन पार्किंग, सामान के रख रखाव और दौड़ शुरुआत कराने का प्रबंधन किया जा रहा है जिसके लिए उक्त बैठकों का आयोजन किया गया। न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा की मंशा है कि इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के प्रतिभागियों को आगे बढऩे का मौका मिले। आयोजन में करेंगे भरपूर सहयोग: भगवत शरण अग्रवाल बैठक में महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष भगवतशरण अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे और संस्थान के लिए गौरव की बात है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे आयोजन में भरपूण सहयोग करेंगे। वहीं संस्थान के सचिव राधे शुक्ला ने सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं संस्थान के सहसचिव जयदेव सिंह बुंदेला ने अतिथियों और धावकों की मेजबानी करने को अपना सौभाग्य बताते हुए अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाने की बात कही। सुशील वैध ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि धावकों के रुकने की व्यवस्था ग्राम के जयदेव पैलेस और श्री साकुंण्डल सरकार सत्कार भवन मऊसहानियां में की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in