मिसेस इंडिया के फायनल में पहुंची गुना की गीता सोनी
मिसेस इंडिया के फायनल में पहुंची गुना की गीता सोनी

मिसेस इंडिया के फायनल में पहुंची गुना की गीता सोनी

गुना, 18 अक्टूबर (हि.स.)। ब्यूटी पैसेंट प्रतियोगिता हॉट मोंड मिसेस इंडिया वल्र्ड वाईड के 2020 सेशन में गुना के श्रीनाथ परिवार की वधू गीता सोनी का चयन हुआ है। मार्च 2020 में चयन के बाद लगातार ऑनलाईन टॉस्क पूरे कर के प्रतियोगिता में उन्होंने अपना स्थान बनाया। रविवार को निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय पति और अपने परिवार को दिया। कोरोना महामारी के बीच गृहणी के रूप में परिवार की देखभाल और जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने हर माह मिलने वाले ऑनलाईन टॉस्क को पूरा किया। इस दौरान देर रात घर के काम निपटाने के बाद उन्होंने रात 2-2 बजे तक वीडियो बनाकर अपने टॉस्क को पूरा किया। इस दौरान उनके परिवार का सहयोग हमेशा उन्हें मिलता रहा। पति आनंद सोनी, बेटा हनी, शिवानी, छोटा बेटा जीनी, बेटी आदि ने हमेशा उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान श्रीमती सोनी को हर माह अलग-अलग टॉस्क मिले। जिसमें कैटवॉक, डांस, प्रादेशिक दुल्हन, मेकअप सेफअप, कुङ्क्षकग, फिटनेस और मुझे क्या पॉवरफुल बनाता है आदि विषय पर टॉस्क पूरे किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/अभिषेक/राजू-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in