मिर्ची के पावडर में उतराती मिलीं इल्लियां, लोगों ने घेरा फूड सेफ्टी कार्यालय
मिर्ची के पावडर में उतराती मिलीं इल्लियां, लोगों ने घेरा फूड सेफ्टी कार्यालय

मिर्ची के पावडर में उतराती मिलीं इल्लियां, लोगों ने घेरा फूड सेफ्टी कार्यालय

गुना, 23 दिसम्बर (हि.स.)। जहां एक ओर मिलावटखोरों पर कार्रवाई हो रही है तो वहीं दूसरी ओर मिलावटखोर घटिया और मिलावटी सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय आया जब एक उपभोक्ता ने ब्राण्डेड कंपनी की मिर्ची पावडर का पैकेट खरीदा, उस मिर्च के जरिए बनी दाल बीस-पच्चीस लोग खा गए, जिससे चार-पांच लोगों को उल्टियां हुईं, इसके बाद मिर्ची का पुन: पैकेट मंगाया, जिसको देखा तो उसमें इल्लियां उतराती हुई मिलीं। मिर्ची के पैकेट पर डली डेट के अनुसार इस मिर्ची को खाने की अवधि भी निकल चुकी थी, ऐसे पैकेट खुले आम शहर की किराना स्टोर पर सप्लाई किए जाने की सूचना भी मिली। जिसकी शिकायत करने बूढ़े बालाजी के लोग बुधवार को एकत्रित होकर सीएमएचओ कार्यालय में खुले फूड सेफ्टी कार्यालय पहुंचे, जहां अपनी शिकायत कराई। इसके बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद एक टीम ने संबंधित दुकानदार के यहां से उक्त ब्रांड के अलावा दुल्हन ब्रांड के मिर्ची पावडर के पैकेट और सेम्पल लिए, जिनको जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। दूसरी टीम ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केशव गृह उद्योग पर पर छापा मारा, जहां से सेम्पल लिए हैं। ये है मामला बूढ़े बालाजी क्षेत्र निवासी महेंद्र ओझा ने बताया कि उसके यहां बीते रोज दाल-बाटी की पार्टी थी। इसलिए उसने किराना सामान के साथ यह मिर्ची टेकरी रोड स्थित प्रजापति किराना स्टोर से खरीदी थी। इसके बाद परिजनों और मित्रों ने जमकर दाल-बाटी खाई। पार्टी के बाद इनमें से चार-पांच लोग उल्टियां करने लगे तो खाने की सामग्री पर शंका जताई गई। पूरा सामान जांच के बाद मिर्ची में इल्लियां उतराती मिलीं। इसे सुनिश्चित करने के लिए महेंद्र ने दोबारा उसी किराना दुकान से उसी ब्रांड के दो और मिर्ची के पैकेट खरीदे और उन्हें खोलकर देखा। इसके बाद यह तय हो गया कि मिर्ची के पैकेट में ही इल्लियां हैं। महेंद्र ने इसकी शिकायत सबसे पहले दुकानदार शंकरलाल प्रजापति से की। दुकानदार ने बताया कि उन्होंने 4-5 दिन पहले ही सप्लायर्स से यह मिर्ची के पावडर खरीदे थे। इसका बिल भी दिखाया। शिकायतकर्ता महेंद्र ओझा अपने परिजन एवं आसपास के लोगों के साथ सीएमएचओ कार्यालय परिसर में संचालित फूड एवं सेफ्टी विभाग में पहुंचा। जहां पूरा वाकया बताया। अधिकारियों ने मिर्ची जब्त कर ली है और पंचनामा भी बनाया गया है। शिकायत के आधार पर अब मसाला फैक्ट्री से सेम्पल लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in