मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर सतत ध्यान दें वरिष्ठ अधिकारीः स्वास्थ्य मंत्री
मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर सतत ध्यान दें वरिष्ठ अधिकारीः स्वास्थ्य मंत्री

मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर सतत ध्यान दें वरिष्ठ अधिकारीः स्वास्थ्य मंत्री

भोपाल, 22 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को मंत्रालय में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर वरिष्ठ अधिकारी सतत् नजर रखें। उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर पर काम कर रहे अमले से संपर्क रखें और निर्धारित लक्ष्य को पाने का प्रयास करें। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, एमडी एनएचएम छवि भारद्वाज, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक, जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कार्यक्रम अंतर्गत आरसीएच पोर्टल के माध्यम गर्भवती माताओं का पंजीयन करने, हाईरिस्क का चिन्हांकन करने, संस्थागत प्रसव सहित अन्य अद्यतन जानकारी पर जिलेवार प्रगति की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने कहा कि लक्ष्य के अनुसार समस्त गर्भवती माताओं का पंजीयन कर उन्हें दी गई सेवाओं की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाए। प्रसव-पूर्व जांच गंभीरता से की जाए जिससे हाईरिस्क का चिन्हांकन कर उन्हें उचित उपचार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें। बैठक में योजना को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के लिए अधिकारियों स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in