मंदसौरः तैलिया तालाब की नपती शुरू, गिर सकती है भूमाफिया पर गाज
मंदसौरः तैलिया तालाब की नपती शुरू, गिर सकती है भूमाफिया पर गाज

मंदसौरः तैलिया तालाब की नपती शुरू, गिर सकती है भूमाफिया पर गाज

मंदसौर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा टीम गठित कर एनजीटी के आदेश को पूरा करने के लिए नपती तो शुरू हो गई। इसके बाद प्रशासन कार्रवाई के मूड में नहीं दिख रहा। राजस्व, नपा, जलसंसाधन सहित अन्य विभागों की संयुक्त टीम एमडब्ल्यूएल (मैक्जीमम वाटर लेवल) की नपती कर उसके निशान की जगह पिलर लगाए जा रहे हैं। एक सप्ताह में टीम धीरे-धीरे नवीन कलेक्टर कार्यालय के पास तक पहुंच पाई है। अभी करीब 30 फीसदी नपती हुई है। विवादित स्थान यशनगर, केशवकुंज सहित कॉलेज के पीछे की जमीन की नपती होना है। अभी तक हुई नपती में टीम को कई बीघा खेत तालाब की जमीन पर मिले हैं। लोगों ने भराव कर इन्हें तालाब के पानी से बाहर निकाल दिया लेकिन यह अभी एमडब्ल्यूएल (मैक्जीमम वॉटर लेवल) के अंदर खेत आ रहे हैं। कोई अधिकारी तालाब गहरीकरण करते हुए मिट्टी को बाहर निकालने की बात नहीं कह रहा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने रविवार को बताया कि अभी एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए नपती कराई जा रही है। रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी जाएगी। उसके बाद समय के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार नारायण नांदेड़ ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर नपती कराई जा रही है। आगे आदेश के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in