मंत्री सखलेचा गुरुवार को लांच करेंगे मप्र की टावर पॉलिसी बुकलेट
मंत्री सखलेचा गुरुवार को लांच करेंगे मप्र की टावर पॉलिसी बुकलेट

मंत्री सखलेचा गुरुवार को लांच करेंगे मप्र की टावर पॉलिसी बुकलेट

भोपाल, 16 दिसम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के नागरिकों को सुदृढ़, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध दूरसंचार सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये दूरसंचार अवसंरचना स्थापना की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गुरुवार, 17 दिसम्बर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा दोपहर 12.30 बजे वर्चुअल कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की टावर पॉलिसी बुकलेट लांच करेंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की उप सचिव अंजू भदौरिया ने बुधवार को बताया कि दूरसंचार अवसंरचना की प्रक्रिया को सुगम, प्रोत्साहित एवं विनियमित करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा “दूरसंचार सेवा,इंटरनेट सेवा, अवसंरचना प्रदाताओं द्वारा वायर लाइन या वायरलेस आधारित वाइस या डाटा पहुँच सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अधोसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिये नीति जारी की गई है। भारत सरकार द्वारा सराहना सेवा प्रदाताओं की सुविधाओं एवं कार्य-सुविधा की दृष्टि से मध्यप्रदेश में टॉवर पोर्टल को विकसित कर नोटिफाइड किया गया है, जिसकी भारत सरकार द्वारा आइडियल मॉडल के रूप में सराहना की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in