बिजुरी नगरपरिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तिथि बढ़कर हुई 01 दिसम्बर

बिजुरी नगरपरिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तिथि बढ़कर हुई 01 दिसम्बर
बिजुरी नगरपरिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तिथि बढ़कर हुई 01 दिसम्बर

अनूपपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। जिले में बिजुरी नगरपरिषदके उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुलाए गए सम्मिलन और उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए होने वाले सम्मिलन के तिथि सोमवार को एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब बिजुरी नप उपाध्यक्ष के लिए होने वाले सम्मिलन/ निर्वाचन एक दिसम्बर को होगा। जारी आदेश के तहत उपाध्यक्ष के लिए सम्मिलन 17 नवम्बर को होना तय था। लेकिन इस निर्वाचन के लिए बनाए गए पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी के अवकाश पर चले जाने के कारण इसे स्थगित कर आगामी तारीख पर सम्मिलन बुलाने निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने गत 13 नवम्बर को आदेश पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना नगरपरिषद बिजुरी सीएमओ सहित पार्षदों को दी। जिसके बाद मंगलवार को होने वाले उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन में 13 दिनों का ब्रेक मिल गया है। इससे पूर्व कलेक्टर द्वारा 14 अक्टूबर को जारी आदेश पत्र में कहा गया था कि मप्र नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 43(क) के तहत नपा परिषद बिजुरी के उपाध्यक्ष नीलम सचिन जैन के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 7 अगस्त को पारित हो जाने से रिक्त पद की पूर्ति के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाता है। इस सम्मिलन की कार्रवाई नगरपालिका परिषद बिजुरी के सभाकक्ष में मंगलवार, 17 नवम्बर को सुबह 11 बजे से की जाएगी। वहीं उपाध्यक्ष के खिलाफ 7 अगस्त को बुलाए गए सम्मिलन में उपाध्यक्ष के समर्थन में 4 मत तथा विरोध में 12 मत आए थे। असंतुष्ट पार्षदों की जीत के साथ नगरपालिका परिषद बिजुरी में उपाध्यक्ष पद आगामी चयन प्रक्रिया तक के लिए रिक्त हो गया था। नीलम सचिन जैन ने निर्दलीय से नगरपालिका बिजुरी में वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद के रूप में चयनित हुई थी। लेकिन बाद में भाजपा का समर्थन प्राप्त कर लिया था। इनके खिलाफ 27 मई को बिजुरी के 15 पार्षदों में 12 असंतुष्ट पार्षदों ने विरोध का बिगुल बजाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच अविश्वास पत्र सौंपा था। जिसमें आरोप लगाया था कि उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजुरी की कार्यप्रणाली से परिषद सदस्य/पार्षदगण असंतुष्ट हैं। उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद बिजुरी में अपना विश्वास खो चुकी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in