बस आपरेटरों की वाजिब मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा
बस आपरेटरों की वाजिब मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा

बस आपरेटरों की वाजिब मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा

रतलाम, 02 सितम्बर (हि.स.)। जिला बस एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष सुबेन्द्रसिंह गुर्जर की अध्यक्षा में बुधवार को जावरा में आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि सरकार हमारी मांगे जल्द ही पूरी नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। गुर्जर ने बताया कि बैठक मैं टैक्स माफी को लेकर सरकार की बस ऑपरेटरों की वाजिब मांगों के प्रति उदासीनता को लेकर बहुत आक्रोश देखा गया,सरकार अगर जल्द से जल्द हमारी मांगो को पूरा नही करती है तो उग्र आंदोलन करने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक के बाद विभिन्न मांगों से सम्बद्ध एक ज्ञापन जावरा विधायक राजेन्द्र पांडे को सौंपा गया। इस दौरान उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, मनीष जैन, रुस्तम शाह, अय्यूब मेव, उपसचिव सादिक भाई, लक्ष्मण सिंह सिसोदिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in