बड़ामलहरा विधायक के बिगड़े बोल, पटवारी को दी थप्पड़ मारने की नसीहत
बड़ामलहरा विधायक के बिगड़े बोल, पटवारी को दी थप्पड़ मारने की नसीहत

बड़ामलहरा विधायक के बिगड़े बोल, पटवारी को दी थप्पड़ मारने की नसीहत

छतरपुर 22 दिसम्बर ( हि.स.)। बड़ामलहरा विधायक और मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रधुमन्न सिंह लोधी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर छाया रहा। विधायक इस वीडियो में पटवारी को थप्पड़ लगाने की बात ग्रामीणों से कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बड़ामलहरा विधायक के खिलाफ पटवारी लामबंद भी हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बक्स्वाहा बस स्टैंड से जब विधायक प्रद्युम्र सिंह लोधी गुजर रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक लिया और अपनी समस्या सुनाने लगे। विधायक कार में बैठे-बैठे ही समस्या सुन रहे थेा तभी स्थानीय लोगों ने पटवारी की शिकायत की जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को पटवारी को थप्पड़ मारने की नसीहत दे डाली। गौरतलब है कि खरीफ की फसल का मुआवजा न मिलने को लेकर गढ़ीसेमरा के ग्रामीण तहसीलदार को कलेक्टर के नाम का ज्ञापन देने जा रहे थे। तभी उन्हें विधायक दिख गए और उन्होंने विधायक की गाड़ी रोक ली। वहीं विधायक का उक्त वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी लामबंद हो गए हैं और शाम के समय पटवारियों ने बिजावर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in