बच्चा फेंके नहीं पालना घर में दें,चाईल्ड लाइन नम्बर 1098 पर करें संपर्क
बच्चा फेंके नहीं पालना घर में दें,चाईल्ड लाइन नम्बर 1098 पर करें संपर्क

बच्चा फेंके नहीं पालना घर में दें,चाईल्ड लाइन नम्बर 1098 पर करें संपर्क

जबलपुर,26,दिसम्बर (हि.स.)| प्राय: देखा जाता है कि बच्चों को जन्म के बाद माँ अथवा अन्य व्यक्तियों द्वारा विभिन्न कारणों से परित्यक्त अथवा लावारिस अवस्था में कचरे के ढ़ेर, झाड़ियों, सार्वजनिक स्थानों आदि में छोड़ दिया जाता है। इस अवस्था में बच्चों को छोड़ने से बच्चों की स्थिति अत्यंत गंभीर हो जाती है और कई बार ऐसे बच्चों की मृत्यु हो जाती है। इसलिये नवजात शिशु को कहीं भी यूं ही न फेंकें, बिना पहचान बताये पालने में छोड़ जायें। यह बात जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने शनिवार को कही। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत संस्थाओं यथा राजकुमारी बाई बाल निकेतन शास्त्री ब्रिज के पास जबलपुर, लाड़ली बसेरा घड़ी चौक विजय नगर, शासकीय बाल गृह गोकलपुर रांझी, मातृछाया सेवाभारती एकता चौक विजय नगर, मदरटेरेसा, कांचघर जबलपुर, वन स्टाप सेंटर, संजीवनी नगर जबलपुर में पालना स्थापित है। साथ ही जिले के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में भी पालना की स्थापना की गई है। यदि कोई व्यक्ति पालना तक पहुंचने में असमर्थ हैं तो चाइल्ड लाईन के नंबर 1098 पर फोन कर सकता है। पालना केन्द्र में किसी बच्चे को छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in