प्रो. के.जी. सुरेश बने  माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता विवि के नए कुलपति
प्रो. के.जी. सुरेश बने माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता विवि के नए कुलपति

प्रो. के.जी. सुरेश बने माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता विवि के नए कुलपति

भोपाल, 07 सितम्बर (हि.स.)। प्रो. के.जी. सुरेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्व विद्यालय भोपाल के नए कुलपति बनाए गए हैं। उनकी नियुक्ति के संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिये गए हैं। जारी आदेश के अनुसार प्रो. केजी सुरेश का कार्यकाल चार वर्ष का रहेगा। प्रोफेसर के.जी. सुरेश आईआईएमसी के महानिदेशक भी रह चुके हैं। विदित हो कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के नए कुलपति की तलाश लंबे समय से चल रही थी। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कुलपति दीपक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद प्रो. संजय द्विवेदी को प्रभारी कुलपति बनाया गया था। लेकिन इस बीच प्रभारी कुलपति प्रो संजय द्विवेदी को आईआईएमसी का महानिदेशक बनाया दिया गया है। जिसके बाद से यह पद खाली हो गया था। हिन्दुस्तान समाचार/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in