प्रतिबंध के बावजूद बाजार में खुलेआम मिल रही पॉलीथिन
प्रतिबंध के बावजूद बाजार में खुलेआम मिल रही पॉलीथिन

प्रतिबंध के बावजूद बाजार में खुलेआम मिल रही पॉलीथिन

छतरपुर, 01 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के नौगांव नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने की घोषणा काफी पहले हो चुकी है लेकिन यह पॉलीथिन खुलेआम बाजार में उपलब्ध है। चूंकि कारखानों से बनकर पॉलीथिन आ रही है इसलिए लोग लगातार खरीद रहे हैं। यदि लोग कपड़े से बने थैलों को इस्तेमाल करें तो शायद पॉलीथिन का उपयोग घट जाएगा। नगर पालिका ने पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया था मगर अभियान का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। लोग पॉलीथिन में रखकर सामान फेंक देते हैं जिससे भूख मिटाने के लिए जानवर पॉलीथिन को निगल जाते हैं और यह उन्हें मौत तक ले जाती है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा है बावजूद इसके बाजार में धड़ल्ले से इसकी खरीद-फरोख्त हो रही है। नगर पालिका ने मुनादी कराकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह किया था लेकिन न तो व्यापारी मान रहे और न ही लोग मानते हैं। चूंकि बाजार में आसानी से पॉलीथिन उपलब्ध हो जाती है इसलिए लोग खाली हाथ दुकान जाकर पॉलीथिन के माध्यम से सामान लेकर आते हैं। बीते दिनों सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने कुछ दुकानों से पॉलीथिन जब्त करते हुए जुर्माना भी लगाया था लेकिन समय के साथ व्यवस्था भी बदल गई। इनका कहना - सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसका उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की गयी। अब एसडीएम के निर्देशानुसार बड़ेे स्तर पर कार्यवाही करते हुए इसका उपयोग करने वालो पर जुर्माना लगाया जायेगा। बसंत चतुर्वेदी सीएमओ नपा नौगांव हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in