पूर्व नपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, हुआ तुलादान
पूर्व नपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, हुआ तुलादान

पूर्व नपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, हुआ तुलादान

छतरपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह का वार्ड नं. 31 असाटी मोहल्ले में रविवार को वार्डवासियों द्वारा ढोल-बाजों के साथ स्वागत कर पानी से तुलादान किया गया। वहीं अर्चना सिंह ने वार्ड में महिलाओं के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुनकर हल करने का आश्वासन दिया गया। अर्चना सिंह ने महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि मेरा आप सभी से जनता-जर्नादन का रिश्ता नहीं है बल्कि बेटी व परिवार का रिश्ता है इसलिए हम घर के बाहर लोगों की समस्या सुनने 24 घंटे तैयार रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी की समस्या पानी है जिसके लिए उन्होंने सीएमओं से बात कर जल्दी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कन्याओं को तिलक लगाकर कन्या पूजन किया। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिषेक खरे, मधु खरे, उमा सिंह, लक्ष्मी साहू, हीरा चंदेल, राकेश असाटी, शैलेंश असाटी, दीपेंद्र असाटी, मनीष असाटी, माधवी असाटी, रीना असाटी, दिलीप सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। प्रतापसागर तालाब में मिलेगा बोटिंग का आनंद महानगरों की तर्ज पर शहर के प्रताप सागर तालाब में भी बोटिंग शुरु की जा रही है। पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह की मौजूदगी में विगत रोज वोटिंग सुविधा का शुभारंभ बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्र सिंह लोधी ने किया। इस अवसर पर चंदला विधायक राजेश प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू, अभिषेक खरे, लखन राजपूत, मौजूद रहे। नपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि 10 साल में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। चंदेलकालीन तालाबों की सुंदरता बढ़ाने में अर्चना सिंह ने काफी कार्य किए हैं। वहीं अतिथियों ने बोट का आनंद लिया। हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in