पुलिस मिलावटियों और प्लाट-सोसायटी के नाम पर फर्जीबाड़ा करने वालों पर कसेगी शिकंजा
पुलिस मिलावटियों और प्लाट-सोसायटी के नाम पर फर्जीबाड़ा करने वालों पर कसेगी शिकंजा

पुलिस मिलावटियों और प्लाट-सोसायटी के नाम पर फर्जीबाड़ा करने वालों पर कसेगी शिकंजा

अशोकनगर,10 दिसम्बर(हि.स.)। जिले में पुलिस अब मिलावटियों और चिटफंड एवं प्लाट सोसायटी के जरिये फर्जीबाड़ा करने वालों के विरुद्ध अपना शिकंजा कसेगी। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि मिलावटियों और चिटफंड व प्लाट सोसायटी के जरिए फर्जीबाड़ा करने वालों के विरुद्ध पुलिस को सूचित करें, जिनके विरुद्ध पुलिस कार्यवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जिले में चिटफंड एवं प्लाट सोसायटी के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करने अभियान चलाया है। जिसके तहत चिटफंड एवं प्लाट-सोसायटी के नाम पर पैसा बसूलने वालों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी साथ ही संबंधित व्यक्ति को ऐसी ठगी करने वालों से पैसा वापिस दिलाने के लिए भी पुलिस तत्परता के साथ कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी कार्रवाई के तहत अभी सहारा इंडिया कम्पनी में पैसा जमा कराने वाले लोगों को 1.57 करोड़ रुपया वापिस दिलाया गया है। मिलावटियों पर भी शिकंजा: पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले में पुलिस अब मिलावटियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करेगी। जिसके तहत दूध,घी, तेल आदि खाद्य वस्तुओं के अलावा सीमेंट आदि वस्तुओं में मिलावट करने वालों के विरुद्ध भी पुलिस कार्रवाई करेगी। कहा गया है कि मिलावटियों के बारे में सूचना देने की अपील भी पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in